इंटरस्कूल संगीत स्पर्धा में आरपीएस ने हासिल किया प्रथम स्थान

RPS bags Music Competition winnerभिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रुंगटा पब्लिक स्कूल ने शुक्रवार 30 नवंबर को विश्वदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग द्वारा आयोजित अंतरशालेय संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया। उल्लेखनीय है कि विश्वदीप विद्यालय दुर्ग द्वारा विद्यालय स्थापना की स्वर्ण जयंती पर आयोजित संगीत प्रतियोगिता में लगभग 10 प्रतिष्ठित विद्यालयों के मध्य कठिन प्रतिस्पर्धा में आरपीएस के 14 सदस्यीय दल ने अपनी सुमधुर प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर विजेता का खिताब जीता। विद्यालय के संगीत शिक्षक शलभ कुमार के निर्देशन में छात्रगण खुशी मारू, अक्षत चांडक, पुनीतवर्धन, मेहुल रूणवाल, दर्शन जैन, दर्शन कोठारी, अरूणिमा बैनर्जी, कौस्तव चक्रवर्ती, अमन रजानी, आकाश जाम्बिया, अश्वनी चौहान, नंदिनी चौहान तथा सिमरजीत की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय ने प्रसन्नता व्यक्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रकट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *