साइंस कालेज परिवार ने अपने साथी को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

Dinesh Yadav Superannuates from Durg Science Collegeदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में 30 वर्षों से अधिक की सेवा करने के उपरांत दिनेश यादव 30 नवम्बर 2018 को शासकीय सेवा से निवृत्त हो गए। महाविद्यालय परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। कर्मचारियों द्वारा आयोजित समारोह में प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्दीकी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजेन्द्र चैबे, रजिस्ट्रार आशुतोष साव तथा छात्रावास अधीक्षक राधेलाल यादव सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है, कि दिनेश यादव ने महाविद्यालय की लेखा शाखा में लंबे अवधि तक कार्य किया। प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्दीकी ने दिनेश यादव द्वारा अपनी सेवा अवधि के दौरान निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उनके दीर्घ एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजेन्द्र चौबे ने श्री यादव की कार्य कुशलता की प्रशंसा की। रजिस्ट्रार ए.के. साव ने भी श्री यादव के समर्पण का उल्लेख करते हुए उन्हें शुभकामनाए दी। छात्रावास अधीक्षक एवं मुख्य लिपिक राधे लाल यादव ने सन् 1985 से लेकर आज तक श्री यादव के साथ बिताये गये लम्हों को याद किया तथा कहा कि महाविद्यालय के लेखा शाखा संबंधी कार्यों को दुर्ग कोषालय में संपादित करने में श्री दिनेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरंभ में राजेश श्रीवास्तव ने श्री यादव के सेवाकाल की जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन सलीम अहमद ने किया।
खट्टी मीठी यादों का स्मरण करते हुए श्री यादव ने साइंस कालेज, दुर्ग को अपनी प्रथम पाठशाला निरूपित करते हुए कहा कि यहां सेवाकाल के दौरान अनेक बातें उन्होंने सीखीं। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्यों, प्राध्यापकों तथा वर्तमान महाविद्यालय परिवार से लगातार मिलें सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री दिनेश यादव भावुक हो गये। श्री दिनेश यादव के लंबे, स्वस्थ्य एवं सफल जीवन हेतु महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ. अनुपमा अस्थाना, डॉ. जगजीत कौर सलूजा, डॉ. ए.के. खान, डॉ. अभिनेष सुराना, डॉ. जय प्रकाश साव, डॉ. आई.एस. चन्द्राकर, डॉ. रंजना श्रीवास्तव, डॉ. कांति चौबे, डॉ. वेदवती मंडावी, डॉ. शिखा अग्रवाल, डॉ. मीता चक्रवर्ती, डॉ. अनिल कश्यप, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. प्रज्ञा कुलकर्णी, डॉ. जी.एस. ठाकुर, डॉ. श्रीनिवास देशमुख, डॉ. संध्या अग्रवाल, डॉ. ए.के. पाण्डेय, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी अब्दुल महमूद तथा ग्रंथपाल श्री विनोद अहिरवार ने शुभकामनाऐं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *