स्वरुपानंद महाविद्यालय में मैनेजमेंट फियेस्टा का समापन

SSSSMV Commerce Fiestaभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित मैनेजमेंट फियेस्टा का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश पांडेय के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा ने की। विशेष अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला उपस्थित हुईं। संयोजक श्रीमती आरती गुप्ता, विभागाध्यक्ष, प्रबंधन ने सात दिवसीय मैनेजमेंट फियेस्टा में उभरे बिंदुओं को प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया। Swaroopanand_College_Bhilai SSSSMV Commerce Fiestaडॉ. राजेश पांडेय ने आयोजन के लिये मैनेजमेंट विभाग की सराहना करते हुये कहा विद्यार्थियों की प्रतिभा बहुमूखी होती है। विद्यार्थी ऊर्जावान होते है। आवश्यकता ऊर्जा को नई दिशा देने की है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आईपी मिश्रा ने कहा आज के युवा कल के नागरिक व देश के नेता बनेंगे, इस प्रकार के कार्यक्रम में विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता के गुणों का विकास होता है वे आपसी ताल-मेल के साथ काम करना सीखते हैं। डॉ. हंसा शुक्ला ने विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालय से उपस्थित विद्यार्थियों की सराहना की व कहा हार-जीत तो होेते रहती है महत्वपूर्ण भाग लेने व अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने की है।
समापन सत्र में इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें इनोक्रिएटिव कम्पीटिशन का आयोजन किया गया। क्विज क्वेस्ट में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना शक्ति व सुझबूझ का परिचय दिया। वेस्ट मटेरियल से सेव गर्ल्स चाईल्ड, सियाचिन बार्डर और देश के राष्ट्रीय ध्वज को प्रस्तुत किया।
विविध प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है:- पोस्टर मेकिंग में प्रथम रेणुका साहू, द्वितीय शिवानी तिवारी एवं तृतीय योग प्रज्ञा साहू, एड मैड शो में प्रथम स्थान पर राजश्री, धवनी, हिमांशु की टीम, द्वितीय स्थान पर नादिया, बेनजीर, उजमी तथा तृतीय स्थान पर खुशी जैन। रोल प्ले में राजश्री, परिणय मंजगौरी, कार्तिक शर्मा, थीम शो में आयुषी, लोमेश, ऊजमी, आशि एवं परिणय प्रथम, पुष्पांजलि द्वितीय एवं स्वेक्षा तिवारी तथा वंदना मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं। इंटर कालेज प्रतियोगिता में प्रथम सागर चंद्राकर, यश सबलोक, शैंकी कीर्ति अवस्थी, हर्ष अग्रवाल तथा शिवानी प्रथम, दीप्ति सिंह, ईश्मा खान, प्रतीक शुक्ला तथा नीतीश ठाकुर द्वितीय एवं अंकित आसारी, नीलम आदित्य, मोक्ष साहू, रुचिर योगी एवं मिथुन मानी तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अदिति, ओजस, रिम्मी, खुशी, लाभेष, आयुषि, अनमोल, शिवम, आशि, सोनिका आदि बी.बी.ए.. विद्यार्थियों ने विशेष योगदान दिया। मंच संचालन स.प्रा. पूजा सोढ़ा, परिणय बी.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, फरहीन, सोनिका, वीर्तिका ऐश्वर्या, शिवानी बी.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स.प्रा. प्रबंधन खुशबू पाठक, टी. बबीता ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में बी.बी.ए. के समस्त प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं व छात्र-छात्रायें उपस्थित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *