‘इग्नू’ के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि 15 जनवरी 2019 तक बढ़ी

IGNOU date extendedदुर्ग। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ‘इग्नू’ के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2019 तक बढ़ा दी गयी है। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केन्द्र क्रं. 1503 के समन्वयक डॉ. अनिल कश्यप ने बताया कि प्रवेश हेतु आॅनलाईन आवेदन पत्र इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है। दुर्ग में स्नातक स्तर पर बी.ए. तथा बी.कॉम की तथा स्नातकोत्तर स्तर पर एम.ए. एवं एम. कॉम के अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है। एम.ए. में राजनीति शास्त्र, इतिहास, लोक प्रशासन, हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, ग्रामीण विकास आदि विषय उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त आपदा प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा तथा पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन जियो इन्फोरमेटिक्स जैसे रोजगार उन्मुखी पाठ्यक्रम भी दुर्ग अध्ययन केन्द्र में उपलब्ध है। ग्रामीण विकास से संबंधित पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेव्हलपमेंट तथा एमएसडब्ल्यू, पीजीडीआरडी, डीआरडी आदि समस्त पाठ्यक्रमों में 15 जनवरी 2019 तक आॅनलाईन आवेदन किये जा सकते है। डॉ. कश्यप ने बताया कि साइंस कालेज दुर्ग अध्ययन केन्द्र प्रति सप्ताह में गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार को शाम 5.00 से 7.00 बजे तथा रविवार को प्रात: 10.00 से 12.00 बजे तक खुला रहता है। किसी भी प्रकार की शंका समाधान एवं मार्गदर्शन हेतु विद्यार्थी इग्नू अध्ययन केन्द्र के सहायक समन्वयक डॉ. जी.एस. ठाकुर एवं डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव से सम्पर्क कर सकते है।
उल्लेखनीय है कि इग्नू के पाठ्यक्रमों में साइंस कालेज दुर्ग में पिछले शैक्षणिक सत्र में 70 वर्षीय महिला परीक्षार्थी ने डीएनएचई पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया है, उक्त महिला ने साइंस कालेज, दुर्ग से 1971 में वनस्पति शास्त्र विषय में एम.एससी की उपाधि प्राप्त की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इग्नू में वतर्मान में 40 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 200 से ज्यादा विद्यार्थी विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है।
डॉ. कश्यप ने बताया कि इग्नू के जनवरी 2019 सत्र में प्रवेश हेतु स्नातक पाठ्यक्रमों (बी.ए., बी.कॉम., बीएससी) में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्याथिर्यों को निशुल्क अध्ययन की सुविधा प्रदान की गयी है। इस संबंध में पाठ्यक्रम में आॅनलाईन प्रवेश लेते समय विद्यार्थी को निर्धारित शुल्क अदा करना होगा तथा दस्तावेजों के साथ जाति प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा सूक्ष्म परीक्षण के पश्चात् अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्याथिर्यों को उनके द्वारा जमा किया गया पूर्ण शुल्क वापस लौटा दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *