स्वरूपानंद महाविद्यालय में प्रतिभा पहचान के लिए कार्यक्रम
भिलाई। स्वरूपानंद महाविद्यालय में कम्पयूटर एसोसिएशन के छात्रों द्वारा टैलेंट रियलाईजेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निर्णायक के रूप में ललीत करनावट एवं कुमारी तनिष्क करनावट उपस्थित हुये। श्री कर्नावट ने प्रतिभागियों से कहा कि अपनी प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने का प्रयास करें। छत्तीसगढ़ आईडल रह चुकी कुमारी तनिष्क ने कहा कि अपने पसंदीदा कला के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर आप इस क्षेत्र में ही अपना कैरियर बना सकते हैं। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. श्रीमती ज्योति उपाध्याय ने कहा कि प्रतिभा ईश्वर द्वारा दिया गया उपहार है और हमारा उद्देश्य उसे बाहर लाना है। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि छोटा मंच आपकी कला को सामने लाने में सहयोग करता है। इस कला को निखारकर हम बड़े मंच तक पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही प्रस्तुतीकरण में हमें मंच की गरिमा को भी बनाये रखना चाहिये।
विभागाध्यक्ष के.के. दुबे ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। संचालन नितिष ठाकुर (बीसीए) एवं रिचा गुप्ता (बीसीए) ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा गायन, नृत्य, स्किट के साथ-साथ क्राफ्ट कला का भी प्रदर्षन किया। लावण्या एवं ग्रुप ने छात्र जीवन को स्किट के माध्यम से प्रस्तुत किया। आकांक्षा सिंह (एमएससी बायोटेक), आकाश कोठारी (बीबीए), आषी सोनी (बीबीए) प्रथम ने गायन में प्रस्तुती दी। तथा राजश्री (बीबीए) प्रथम ने मोह-मोह के धागे गीत की मधुर प्रस्तुती दी। नेहा रेड्डी (बीसीए) ने पेंटिंग में अपनी प्रतिभा दिखाई। बीएससी की छात्रा निकिता प्रकाश ने क्लासिकल डांस प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। शिरोन बीसीए प्रथम वर्ष एवं शिव कौशल बीएससी प्रथम ने बीट डांस कर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। योगेश चंद्रवंशी एवं दीपराज (बीसीए द्वितीय) ने कविता की प्रस्तुती दी।
टैलेंट रियलाईजेशन के विजेता में शिरोन (बीसीए) प्रथम रहे जिन्होने डांस प्रस्तुत किया। द्वितीय रेणुका (बीएससी) क्राफ्ट तथा तृतीय दिप्ती सिंग (गायन) रहीं। इसके साथ ही नेहा रेड्डी, शिव कौशल, आशी सोनी, अनामिका को सांत्वना पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. ज्योति उपाध्याय ने दिया।