एमजे कालेज में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण, गीतों से जगाई देशभक्ति

MJ College Republic Dayभिलाई। एमजे कालेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच एवं सीओओ विनोद कुमार चौबे ने ध्वजारोहण किया। डॉ गुरुपंच ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर सारगर्भित उद्बोधन दिया। एमजे कालेज आॅफ नर्सिंग के बच्चों ने एक गीत प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। नर्सिंग कालेज की प्राचार्य सी कन्नमल ने प्रेरक उद्बोधन दिया। वाणिज्य संकाय की प्रभारी चरनीत कौर संधु ने देशभक्ति पर एक गीत प्रस्तुत किया। अख्तर अजीज खान, सहा. प्राध्यापक सौरभ मंडल एवं दीपक रंजन दास ने अपने उद्गार व्यक्त किये। Republic-Day-MJ-College Deepshikha Pannaछात्रा दीपशिखा पन्ना एवं अलब्राइट लकड़ा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन सहायक प्राध्यापक सीमा कश्यप ने किया। छात्र-छात्राओं ने भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सदस्यों सहित छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *