Miss India Universe Anju Sahu

मिसेज इंडिया यूनिवर्स अंजू साहू की पहली प्राथमिकता परिवार

भिलाई। अब तक तीन ब्यूटी पेजेन्ट जीत चुकीं अंजू साहू अपने परिवार और संस्कारों को पहली प्राथमिकता देती हैं। हाल ही में वायरस फिल्मस एंड एंटरटेनमेन्ट द्वारा आयोजित मिस/मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2019 में उन्हें मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2019 ब्यूटीफुल हेयर के खिताब से नवाजा गया है। इससे पहले कोरबा में मिस इंटेलेक्चुअल, 2010 में बेस्ट आंसर तथा 2018 में उन्हें प्राइड आॅफ छत्तीसगढ़ के खिताब से नवाजा जा चुका है। मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के यहां उनका सम्मान किया गया। पूर्व केबिनेट मंत्री रमशीला साहू ने भी उनका अभिनन्दन किया। स्थानीय पार्षद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीपति राजू ने भी घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। समाज द्वारा विभिन्न मंचों पर उनका स्वागत किया गया।Miss-India-Universe-2019-An Mrs India Universe Anju Sahu felicitatedअंजू का जन्म बालको में हुआ। शिक्षा दीक्षा भी वहीं हुई। कोरबा गर्ल्स कालेज में आयोजित ब्यूटी पेजेन्ट में उन्हें मिस इंटेलेक्चुअल का खिताब मिला। 1998 में विवाह पश्चात वे भिलाई आ गर्इं। उनके पति बीएसपी कर्मचारी हैं। 2010 में नवभारत द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उन्हें बेस्ट आंसर का पुरस्कार मिला।
अंजू बताती हैं कि विवाह पश्चात उन्होंने पहली प्राथमिकता अपने परिवार को दी। अपने एकमात्र पुत्र की परवरिश को उन्होंने अपना पूरा समय दिया। अब जब बेटा बड़ा हो गया है तो उन्होंने पुन: स्वयं को निखारना शुरू किया। उन्होंने बताया कि साहू समाज से ब्यूटी पेजेन्ट में कदम रखने वाली और खिताब जीतने वाली वे पहली महिला हैं।
वायरस फिल्मस एंड एंटरटेनमेन्ट द्वारा आयोजित मिस/मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2019 के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए अंजू बताती हैं कि यह एक बेहतरीन अनुभव रहा। फरवरी में ही उन्होंने आॅनलाइन आवेदन किया था। उनका चयन हो गया और वे मुम्बई पहुंच गर्इं। वहां तीन दिन तक 16 अन्य प्रतिभागियों के साथ उनका गहन प्रशिक्षण हुआ। इसमें योगा, डांस, पॉस्चर, बॉडी लैंग्वेज, कैटवॉक आदि शामिल थे। सेल्फ ग्रूमिंग और मोटिवेशन्ल सेशन्स भी होते रहे। यह एक अच्छा अनुभव था। वे इसे अन्य लोगों तक पहुंचाना चाहेंगे। भरतनाट्यम उनका पैशन है। इसे लेकर भी वे आगे बढ़ना चाहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *