स्वरूपानंद महाविद्यालय की नीलम को मिली पीएचडी की उपाधि
भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, की वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती नीलम गांधी (बेरी) को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। श्रीमती नीलम गांधी ने ‘उपभोक्ता के क्रय व्यवहार पर क्रय स्थलों के विज्ञापनों का प्रभाव, दुर्ग-भिलाई के विशेष संदर्भ में’ डॉ. अशोक कुमार मिश्रा (विभागाध्यक्ष वाणिज्य, सेंट थामस कॉलेज, भिलाई) के निर्देशन एवं डॉ. एसएन झा (प्राध्यापक शा. वीवाईटी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग) के सह-निर्देशन में पूरा किया। श्रीमती गांधी एसएल बेरी की पुत्री व राजेश बेरी एवं राकेश बेरी की बहन है। श्री गंगाजली शिक्षण समिति के प्रमुख आईपी मिश्रा, सीओओ डॉ. दीपक शर्मा, प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं उनके पुत्र प्रनील गांधी ने उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।