मूल पहचान पत्र के बिना नहीं मिलेगी पटवारी भर्ती परीक्षा में एंट्री

Patwari Bharti Parikshaदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग समन्वयक केन्द्र दुर्ग के प्राचार्य द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार दुर्ग भिलाई के 49 परीक्षा केन्द्रों में 21382 छात्र संख्या में पटवारी भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अपने मूल पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, वोटर आई कार्ड, पासपोर्ट की मूल कापी प्रवेश पत्र के साथ लावें साथ ही परीक्षा में मोबाईल एवं स्माटर्वाच पूर्णत:प्रतिबंधित अत: परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में लेकर न जावें। किसी प्रकार भ्रम की स्थिति में समन्वयक केन्द्र साइंस कॉलेज, दुर्ग से समय पूर्व रहते हुये संपर्क करें। व्यापम द्वारा जारी किये गये परीक्षा केन्द्रों में बी.एस.पी विद्यालय सेक्टर-10 एवं कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज कुम्हारी को परीक्षार्थी क्रमश: बी. एस.पी. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-10, भिलाई तथा कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज खम्हरिया, जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग पढ़े एवं संबंधित संस्था में परीक्षा के दिन परीक्षा में सम्मिलित होवें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *