निगम क्षेत्र में पूजा के फूल से बन रहा है गुलाल, बढ़ी मांग

Gulal from Puja Flowersभिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एसके सुंदरानी द्वारा चालू की गई पूजा एक्सप्रेस होली से पहले अपने मंजिल तक पहुंची। छग एजुकेशनल रिसर्च एण्ड वेलफेयर सोसायटी एवं एनयूएलएम के सहयोग से भिलाई नगर के विभिन्न मदिरों में एकत्रित होने वाले फूल, पत्ती, नारियल और अन्य कचरों का संग्रहण कर फूलों की पंखुड़ियों से तीन रंगों के गुलाल का निर्माण बिना जटिल मशीनीकरण के किया जा रहा है। इसकी मांग भी बढ़ रही है। भूरे, पीले और नारंगी रंगों में उपलब्ध गुलाल न सिर्फ होली के गुलाल की जगह ले रहा है बल्कि यह बहुत अच्छा फेस पैक भी है जिससे रासायनिक रंगों से होने वाली एलर्जी भी नहीं होती बल्कि चेहरे की त्वचा में निखार भी आ जाता है। सेक्टर-8 स्थित इस कर्मशाला में आयुक्त एवं अन्य निगम अधिकारी मंगलवार को पहुंचे तथा फूलों के संग्रहण, पृथक्कीकरण और उनको सुखाने तथा मिक्सर ग्राईण्डर की सहायता से उनको चूर्ण में बदलकर पैकिंग करने तक की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया और महिला समूह को प्रोत्साहन स्वरुप बनाये गये गुलाल का क्रय भी उपस्थित लोगों ने किया।
महिला समूह की श्रीमती विनिता वैष्णव ने एनयूएलएम की सीईओ सीबा राबर्ट और अन्यों की मदद तथा पूजा एक्सप्रेस के माध्यम से मंदिरों से फूलों, पत्तों एवं नारियलों के संग्रहण कर मुफ्त में उनके कार्यशाला तक पहुंचाने के लिए आयुक्त महोदय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयुक्त महोदय ने समूह के लोगों को विश्वास दिलाया कि इस व्यवसाय को बढ़ाने और उन्हे बाजार उपलब्ध कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही लोगों से अपील की कि फूलों के बनें हुए गुलाल का उपयोग करते हुए केमिकल फ्री होली का आनंद लें और न सिर्फ चेहरे की रौनक बढ़ाये बल्कि स्व.सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को उनके उत्पाद खरीदकर स्वावलम्बन में मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *