क्रिश्चियन कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी के डा. जोजी थॉमस को पीएचडी

DR Joji Thomas CCET Bhilaiभिलाई। क्रिश्चियन कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी के डा. जोजी थॉमस को उनके विषय, ‘स्टडीज आॅन सम आस्पेक्ट्स आॅफ मेटा हियूरिस्टिक अल्गोरिथम्स इन सॉल्विंग इंजीनियरिंग आॅप्टिमाइजेशन प्रॉब्लम’ के लिए एन आई टी, राउरकेला के द्वारा पीएचडी की डिग्री प्रदान की गयी। उन्होंने अपना शोध कार्य एनआईटी, राउरकेला के मेकेनिकल विभाग के प्रोफेसर डा. एस एस महापात्रा के मार्गदर्शन में पूरा किया। डा. थॉमस ने अपने विषय के संदर्भ में कई शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित किये। वर्तमान में वह क्रिश्चियन कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी में मेकेनिकल विभाग में असोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर सीसीईटी के चेयरमैन माननीय डा. जोसेफ मॉर डॉंयनोसिअस, कार्यकारी उपाध्यक्ष फादर जोस के. वर्गीस, प्राचार्य डा. दिपाली सोरेन एवं कॉलेज के समस्त कर्मचारियों एवं छात्रों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *