एमजे परिवार ने अर्पण स्कूल में की कन्या पूजा, कराया भोजन

Arpan School Bhilaiभिलाई। एमजे कालेज परिवार ने आज सेक्टर-4 स्थित अर्पण स्कूल में नवरात्रि व्रत की पारणा से पूर्व कन्या पूजन किया तथा कन्याभोजन कराया। एमजे कालेज की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में एमजे परिवार ने इन बच्चों को उपहार भी प्रदान किया।arpan schoolउल्लेखनीय है कि अर्पण स्कूल ऑटिस्टिक बच्चों के लिए संचालित एक स्कूल है। यहां 35 बच्चे विद्या प्राप्त करने के साथ ही जीवन की कला सीख रहे हैं। स्कूल की संचालक शांता नन्दी ने बताया कि एमजे परिवार प्रत्येक पर्व एवं त्यौहार पर यहां आता है और इन बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करता है।
एमजे कालेज से शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया, अर्चना त्रिपाठी, चरनीत संधु, सीमा कश्यप, नेहा महाजन, ममता राहुल, मंजू साहू, गायत्री गौतम, मेघा मानकर, स्वाति गुलाटी, दीपक रंजन दास ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निबाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *