स्वरूपानंद महाविद्यालय में स्मिता पाटिल पब्लिक स्कूल का कैंपस ड्राइव

Campus Interviewभिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया। कैंपस स्मिता पाटिल पब्लिक स्कूल, महाराष्ट्र में प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के लिये आयोजित किया गया। इस कैंपस में ग्यारह विद्यार्थियों का चयन शिक्षक हेतु आकर्षक पैकेज में किया गया। विद्यार्थियों ने इस अवसर के लिए महाविद्यालय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। कैंपस सिलेक्शन में सर्वप्रथम लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। तत्पश्चात साक्षात्कार लिया गया। SSSSMV Campus Driveसाक्षात्कार लेने हेतु स्मिता पाटिल पब्लिक स्कूल की प्राचार्य कल्पना सिंह एवं उनके सहयोगी उपप्राचार्य श्रीमती चंद्रकला उपस्थित हुईं।
प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा भविष्य में भी इस प्रकार के कैंपस का आयोजन किया जायेगा। प्रभारी श्रीमती जया तिवारी, स.प्रा. शिक्षा विभाग एवं श्वेता निर्मलकर, स.प्रा. गणित ने बताया इस कैंपस में चयनित विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है तथा निर्देश दिया पांच जून तक वे ज्वाईन कर लें।
श्वेता मिश्रा, बी.कॉम तृतीय वर्ष ने अपनी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा शिक्षक बनने का उसका सपना पूरा हो गया। वहीं राहुल सिंह ने बताया पढ़ते-पढ़ते नौकरी मिलने से तनाव समाप्त हो गया अब उन्हें नौकरी के लिये भटकना नहीं पड़ेगा। टी. बबीता बी.एड विद्यार्थी ने बताया महाविद्यालय में समय-समय पर आयोजित कैरियर गाईडेंस, व्यक्तित्व विकास कायर्षाला का आयोजन महाविद्यालय में किया जाता है इसका सीधा-सीधा फायदा साक्षात्कार में हुआ। चयनित विद्याथिर्यों के नाम इस प्रकार है- वी. हशिर्ता, के. शशिकला, अस्मिता टडस, किरण सिंह, श्वेता प्रसाद, राहुल सिंह, टी. बबीता, नेहा रेड्डी, श्वेता मिश्रा, नीरज प्रसाद, तृप्ती वर्मा।
विद्याथिर्यों के चयनित होने पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा एवं महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा ने चयनित विद्याथिर्यों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *