एमजे कालेज में पर्यावरण दिवस : नारियल की खोटली में लगाएं पौधे, सीडबॉल से करें पौधरोपण

Environment Day भिलाई। एमजे कालेज में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर ने कहा कि पौधे लगाने के लिए हमें पॉलीथीन की बजाए कच्चे नारियल के खोल, गमला या मिट्टी के बर्तनों में लगाना चाहिए। वहीं घर में फलों का सेवन करते समय निकले बीजों का सीडबॉल बनाकर रखें तथा घर से बाहर किसी भी खाली जमीन पर उछालते चलें। यदि इसके 20 फीसदी भी पौधे बच गए तो पृथ्वी हरी भरी हो जाएगी।Environment Dayप्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच ने इस अवसर पर लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रकृति को सुरक्षित रखे बिना मानव जाति को सुरक्षित रखना संभव नहीं हो पाएगा।
महाविद्यालय परिवार ने इस अवसर पर कच्चे नारियल (डाब) के खोलों में पौधे लगाए तथा सीडबॉल बनाने की तकनीक से सबको अवगत कराया। मौके पर वीके चौबे, डॉ टी कुमार, डॉ जेपी कन्नौजे, डॉ श्वेता भाटिया, सिजी थॉमस, पंकज सिन्हा, खेमन ठाकुर एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।MJ College Pharmacy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *