सीएसआईटी में पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विहंगम आयोजन

International Yoga Day 2019दुर्ग। छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी सीएसआईटी में पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार द्वारा योग का अभ्यास किया जाएगा। मौसम के मद्देनजर कार्यक्रम स्वामी विवेकानन्दा हॉल में प्रात: 6 से 7:30 बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर योग से जुड़ी अनेक जानकारियां भी प्रदान की जाएंगी।संस्था के कारपोरेट रिलेशन्स मैनेजर एवं डिस्ट्रिक्ट मेन्टल हेल्थ काउंसलर राजीव नायर प्रतिदिन योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयोजन का बीड़ा एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने उठाया है। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में चेयरमैन अजय प्रकाश वर्मा के साथ ही महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य, एवं अंचल के लब्ध प्रतिष्ठित सदस्य भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *