संजय रूंगटा समूह को मिली नए फार्मेसी कालेज की मान्यता

Pharmacy Collegeभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप आफॅ इंस्टीट््यूशंस नये सत्र (2019-2020) से फार्मेसी के क्षेत्र मे भी अपनी सेवाए प्रारम्भ करने जा रहे है। ग्रृप के नये अध्याय के रूप मे रूंगटा इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी साईसेस को फार्मेसी कांउसिल आॅफ इडिया एवं आल इंडिया काउसिल फार टेक्नीकल एजुकेशन ने इसी सत्र से डी. फार्मा एंव बी. फार्मा के लिए मान्यता प्रदान की है। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीक विश्वविद्यालय से संबंद्ध इस महाविद्यालय में डिप्लोमा इन फार्मेसी एंव बेचलर इन फार्मेसी की पढ़ाई होगी ।ग्रृप के चेयरमेन संजय रूंगटा ने बताया कि चिकित्सा सेवाओं के विकास और विस्तार के साथ साथ मरीजो की संख्या मे भी तेजी से बढोत्तरी हो रही है। बदलती दिनचर्या, खानपान के बदलते स्वरूप, प्राकृतिक अंसतुलन, पर्यावरणीय प्रदूषण, आकस्मिक दुर्घटना के कारण अस्पतालो मे भीड़ बडती जा रही है। मरीजो के उपचार मे डॉक्टर के साथ साथ फार्मासिस्ट का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। फार्मासिस्ट मुख्य तौर पर औषधि अनुसंधान, उच्च गुणवत्ता युक्त औषधियों के निर्माण, कैमिकल रिएक्षन का अध्ययन और चिकित्सको को दवाइयों की प्रभावकारिता और परिणाम के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
रोजगार के अवसर : इस उपलब्धि पर संजय रूंगटा ने कहा कि समूह में उपलब्ध उच्च शिक्षित एंव अनुभवी फैकल्टी तथा विश्वस्तरीय लेबोरेट्री आदि के चलते समूह को यह मान्यता प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *