योग से निरोग रहकर बढ़ा सकते हैं अपनी उत्पादकता : डॉ गुरुपंच
भिलाई। एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजिक योगाभ्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग से निरोग रहा जा सकता है। इससे न केवल व्यक्ति प्रसन्न रहता है बल्कि उसकी उत्पादकता में भी वृद्धि होती है। आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है। हम स्वस्थ रहकर राष्ट्रनिर्माण में बड़ा योगदान कर सकते हैं। महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर के दिशा निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ जेपी कन्नौजे ने किया।
योगाभ्यास योगगुरू अनुराधा गनवीर की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टी कुमार, शिक्षा विभाग की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया, नर्सिंग कालेज की प्राचार्य श्रीमती टी कन्नम्मल सहित बड़ी संख्या में छात्राएं, शैक्षणिक गैर शैक्षणिक स्टाफ मौजूद थे। अनुराधा गनवीर ने लगभग 45 मिनट में महर्षि पतंजलि के अष्टांग योग के सूत्र बताए एवं चुनिंदा आसन, प्राणायाम एवं ध्यान करवाया।