जीई फाउंडेशन ने बच्चों को दी उनसे जुड़ी कानूनों की जानकारी

भिलाई। सामाजिक संस्था जी ई फाउंडेशन ने अनूठी पहल की है। न्यायाधीशो के माध्यम से बच्चो को संविधान,कानून और बच्चों की सुरक्षा हित मे बनाये गए कानून की एवं महापुरुषो के बारे मे जानकारी देते हुए बच्चों से संबंधित कानून की सरल शब्दों की से अवगत कराया। जैसा की ज्ञात है जी ई फाउंडेशन द्वारा पिछले वर्ष महाशिक्षा अभियान कार्यक्रम चलाया गया था जिसके तहत शहर के कुछ स्कूलों मे बच्चो को पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध करवाई गयी थी। इस वर्ष भी इसी अभियान तहत,आज संजीवनी हॉस्टल दुर्ग मे बच्चियों को पाठ्य सामग्री,वाटर बाटल,टी शर्ट का वितरण किया गया।भिलाई। सामाजिक संस्था जीई फाउंडेशन ने अनूठी पहल की है। न्यायाधीशो के माध्यम से बच्चो को संविधान,कानून और बच्चों की सुरक्षा हित मे बनाये गए कानून की एवं महापुरुषो के बारे मे जानकारी देते हुए बच्चों से संबंधित कानून की सरल शब्दों की से अवगत कराया। जैसा की ज्ञात है जी ई फाउंडेशन द्वारा पिछले वर्ष महाशिक्षा अभियान कार्यक्रम चलाया गया था जिसके तहत शहर के कुछ स्कूलों मे बच्चो को पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध करवाई गयी थी। इस वर्ष भी इसी अभियान तहत,आज संजीवनी हॉस्टल दुर्ग मे बच्चियों को पाठ्य सामग्री,वाटर बाटल,टी शर्ट का वितरण किया गया। Zee-Foundationइस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे दुर्ग सत्र न्यायलय के अतिरिक्त न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकार और विजय साहू उपस्थित थे बच्चो को संविधान की सामान्य विधि की जानकारी दी तथा महापुरूषो की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन के जीवन से हमको शिक्षा लेनी चाहिए,ताकि हम भी उन से बन सके।
इस अवसर पर सभी उपस्थित बच्चो को जी ई फाउंडेशन की तरफ से उपहार वितरित किये गया,कार्यक्रम में विशेष अतिथी के रूप मे इनकम टैक्स कमिशनर पाली साहब और राजीव गाँधी शिक्षा मिशन के शरद तिवारी भी उपस्थित थे। जी ई फाउंडेशन की सदस्य अम्बालिका दुबे इस बच्चियों को अंग्रेजी विज्ञान, विषय पढ़ाएगी ताकि ये बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाएं दे सके, खुद को किसी से कम न समझे कार्यक्रम का संचालन जावेद खान तथा अभार प्रदर्शन संस्था के संयोजक प्रदीप पिल्ले द्वारा किया गया इस अवसर पर प्राप्ति वशनी,सनी वशनी,अनुपमा तिवारी, सुनिता तिवारी, उमा यादव, विकास यादव रेशमी महेश्वर, डॉ ऋतु दुबे, अम्बालिका दुबे, पूजा तिवारी, शाशक केडिया, विशाखा, सुरेखा सुरेश, स्वाति पंढेर, अनुपमा मेश्राम, प्रकाश देशमुख, किरण, सरिता उइके, पुष्पा पटेल, बिनि सतीश नायर, अरुणिमा प्रकाश, अथिरा प्रकाश, श्रेयस एस कुमार, एजे जॉनसन, सतीश कुमार, स्वाति बारीक, सुरेखा सुरेश, शुभगा सुरेश, प्रशांत गणवीर, प्रीति माहेश्वरी, प्रतिभा पटेल, प्रीति होस्टल अधिक्षक धनेश्वरी साहू, अकॉउंटेंट रीतू बोरकर एवं बच्चे उपस्थित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *