राष्ट्रीय डांस स्पोर्ट में छत्तीसगढ़ ने अपने नाम किया ओवरऑल चैम्पियनशिप
भिलाई। महाराष्ट्र डांस स्पोर्ट एसोसिएशन एवं नासिक जिला डांस स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 10वीं राष्ट्रीय डांस स्पोर्ट चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की जूनियर-1, जूनियर-2 बालक एवं बालिका तथा यूथ एवं एडल्ट पुरुष एवं महिला वर्ग की टीमों ने भाग लिया। टीम प्रशिक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षक विनोद शंकर तथा टीम प्रबंधक के रूप में कपील तभाने साथ रहे। टीम ने इस प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब जीता। छत्तीसगढ़ ने 19 स्वर्ण एवं 2 रजत पदक अपने नाम किया।
विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं। जूनियर-1 में कृष्णा सिंघ एवं साधना पासवान ने 2 स्वर्ण, प्रियांश अनंत एवं विधि साहू ने 2 स्वर्ण, जूनियर-2 में हिमांशु मंडावी एवं हर्षिता वर्मा ने 2 स्वर्ण, मो. शाहिल एवं विभा साहू ने 2 स्वर्ण, यूथ में हेमेन ध्रुव एवं नित्या साहू ने 2 स्वर्ण, एडल्ट मेें सुशांत साहने एवं साक्षी जैन, अर्पित जैन एवं कृतिका गजभिये तथा कौशल यादव एवं समृद्धि नाग ने 2-2 स्वर्ण, मिक्स एज ग्रुप में टी सुनील एवं रंजना ने 2 स्वर्ण, यूथ में आस्था उके ने स्वर्ण तथा तुषिका सिन्हा ने रजत तथा एडल्ट में श्रेया जायसवाल ने 1 रजत पदक जीता।
इसके पूर्व भी रायपुर में आयोजित 9वीं राष्ट्रीय डांस स्पोर्ट में छत्तीसगढ़ ने ओवरऑल चैम्पियनशिप पर कब्जा किया था। इस उपलब्धि पर डांस स्पोर्ट एवं भारतीय फेंसिंग महासंघ के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान, सहसचिव कपिल तभाने ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।