डॉ अंजना श्रीवास्तव ने अर्पण के बच्चों संग मनाया जन्मदिन, बांटी खुशियां

भिलाई। कल्याण महाविद्यालय की पूर्व प्राध्यापक डॉ अंजना श्रीवास्तव ने गुरूवार को अर्पण स्कूल के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने बच्चों को खूबसूरत रंग बिरंगे खिलौने भेंट किये। अर्पण स्कूल ने उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए एक खूबसूरत केक मंगवाया था। डॉ श्रीवास्तव इससे पहले भी अपना जन्मदिन इसी स्कूल के बच्चों के साथ मना चुकी हैं।भिलाई। कल्याण महाविद्यालय की पूर्व प्राध्यापक डॉ अंजना श्रीवास्तव ने गुरूवार को अर्पण स्कूल के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने बच्चों को खूबसूरत रंग बिरंगे खिलौने भेंट किये। अर्पण स्कूल ने उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए एक खूबसूरत केक मंगवाया था। डॉ श्रीवास्तव इससे पहले भी अपना जन्मदिन इसी स्कूल के बच्चों के साथ मना चुकी हैं।भिलाई। कल्याण महाविद्यालय की पूर्व प्राध्यापक डॉ अंजना श्रीवास्तव ने गुरूवार को अर्पण स्कूल के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने बच्चों को खूबसूरत रंग बिरंगे खिलौने भेंट किये। अर्पण स्कूल ने उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए एक खूबसूरत केक मंगवाया था। डॉ श्रीवास्तव इससे पहले भी अपना जन्मदिन इसी स्कूल के बच्चों के साथ मना चुकी हैं।अर्पण ऐसे बच्चों का स्कूल है जिनकी सीखने, समझने की क्षमता आम बच्चों से भिन्न है। इन बच्चों को लाइफ स्किल सिखाने के लिए यहां की डेडिकेटेड टीम सुबह से शाम तक जद्दोजहद करती है। भाषा सीखने में ये बच्चे भले ही कमजोर हैं पर भावनाओं को समझने में उन्हें देर नहीं लगती। किसी ने स्नेह से उनके सिर पर हाथ फेरा और वे उनके हो जाते हैं। रंग बिरंगे खिलौने पाकर बच्चे बेहद खुश हुए। उन्होंने डॉ श्रीवास्तव को थैंक-यू कहा।
इस अवसर पर डॉ श्रीवास्तव के जीवनसाथी डॉ पीके श्रीवास्तव, अर्पण स्कूल की प्रमुख शांता नन्दी, साइंस कालेज दुर्ग की प्राध्यापक सुचित्रा शर्मा, विनिता वैष्णव, डॉ आभा शशि कुमार, काउंसलर एडवोकेट गौरी चक्रवर्ती, अर्पण स्कूल की स्पेशल एजुकेटर रेखा यादव, डांस टीचर ज्योति सिंह, स्पीच थेरेपिस्ट अर्चना, क्राफ्ट टीचर अर्चना, लेखाकार रूपाली मिश्रा, फिजियोथेरेपिस्ट राकेश पाल, रसोइया माया सिंह, ड्राइवर माखनलाल और सहयोगी मोनिका, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *