इग्नू के 41 पाठ्यक्रमों में एसटी, एससी वर्ग को नि:शुल्क प्रवेश 14 अगस्त तक

दुर्ग। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवसिर्टी - इग्नू नई दिल्ली द्वारा जुलाई सत्र 2019 में प्रवेश हेतु एससी, एसटी वर्ग के विद्यार्थियों हेतु 41 पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा प्रदान की गयी है। साइंस कालेज, दुर्ग स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1503 के समन्वयक डॉ. अनिल कश्यप ने बताया कि दुर्ग अंचल के पात्र एसटी, एससी विद्यार्थी स्वयं अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, परिचय पत्र, आधार कार्ड पासपोर्ट फोटो आदि के साथ गुरूवार से शनिवार शाम 5.00 से 7.00 बजे तथा रविवार को प्रात: 10.00 से 12.00 बजे के मध्य उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते है।दुर्ग। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवसिर्टी – इग्नू नई दिल्ली द्वारा जुलाई सत्र 2019 में प्रवेश हेतु एससी, एसटी वर्ग के विद्यार्थियों हेतु 41 पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा प्रदान की गयी है। साइंस कालेज, दुर्ग स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1503 के समन्वयक डॉ. अनिल कश्यप ने बताया कि दुर्ग अंचल के पात्र एसटी, एससी विद्यार्थी स्वयं अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, परिचय पत्र, आधार कार्ड पासपोर्ट फोटो आदि के साथ गुरूवार से शनिवार शाम 5.00 से 7.00 बजे तथा रविवार को प्रात: 10.00 से 12.00 बजे के मध्य उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते है। इग्नू अध्ययन केन्द्र के सहायक समन्वयक डॉ. जी.एस.ठाकुर एवं डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि जिन 41 पाठ्यक्रमों में इग्नू द्वारा एसटी, एससी विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रवेश की पात्रता प्रदान की है उनमें बीसीए, बी.ए., बी.कॉम, बीएससी, बीएसडब्ल्यू, पर्यटन में स्नातक, आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास, अनुवाद, पर्यावरण एवं संधृत विकास, पत्रकारिता एवं मॉस कम्यूनिकेशन, खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता प्रबंधन, शहरी विकास एवं योजना आदि में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा तथा अर्ली चाइल्ड हुड, न्यूट्रिशन एण्ड हेल्थ एजुकेशन, पर्यटन अध्ययन, क्रिएटीव राइटिंग इन इंग्लिश, एचआईवी एण्ड फैमिली एजुकेशन, वूमेन इम्पावरमेंट एण्ड डेव्हलपमेंट, वेल्यू एडेड प्रोडक्ट फ्रॉम फू्रट एण्ड वेजेटेबल्स, डेयरी टेक्नोलॉजी, वाटरशेड मैनेजमेंट में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ, सर्टिफिकेट इन एग्रीकल्चर पॉलिसी, सर्टिफिकेट इन जियोइनफॉरमेटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट तथा डिजास्टर मैनेजमेंट, इन्वायरमेंट स्टडीज, टीचिंग इंग्लिष, फंक्शनल इंग्लिश (बेसिक लेवल), एचआईवी एण्ड फैमिली एजुकेशन, टूरिजम स्टडीज, फूड एण्ड न्यूट्रिशन, न्यूट्रिशन एण्ड चाइल्ड केयर, रूरल डेव्हलपमेंट, आर्गेनिक फार्मिंग, हूयमन राइट्स, कंजूमर प्रोटेक्शन, इन्फॉरमेशन टेक्नालॉजी, एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग, टीचिंग आॅफ प्रायमिरी स्कूल मैथेमेटिक्स, बीकीपिंग (मधुमक्खी पालन) में सर्टिफिकेट आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *