स्वरूपानंद कालेज की एनएसएस इकाई ने गाजरघास के खिलाफ छेड़ा अभियान

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने दुर्ग नगर निगम और हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के द्वारा चलाये जा रहे गाजर घास उन्मूलन कार्यक्रम में श्रमदान किया व केन्द्रीय विद्यालय जेल रोड के गाजर घास का उन्मूलन किया। स्वयं सेवकों ने आसपास के लोगो को गाजर घास के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए उन्मूलन में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने दुर्ग नगर निगम और हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के द्वारा चलाये जा रहे गाजर घास उन्मूलन कार्यक्रम में श्रमदान किया व केन्द्रीय विद्यालय जेल रोड के गाजरघास का उन्मूलन किया। स्वयं सेवकों ने आसपास के लोगो को गाजर घास के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए उन्मूलन में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। दुर्ग नगर निगम द्वारा विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए हैंड ग्लवस व मास्क प्रदान किया गया व निगम कर्मी तुरंत ही गाजर घास को एकत्रित कर ले गये जिससे उसे पूर्ण रूप से समाप्त किया जा सके। इस कार्यक्रम में दुर्ग विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ. आर.पी. अग्रवाल ने कहा विद्यार्थी छोटे- छोटे समूह में बट जाये इससे कार्य सूचारू रूप से होगा व विद्यार्थियों में टीम भावना विकसित होती है।
जिला संगठक डॉ. विनय शर्मा ने गाजर घास की जगह औषधि महत्व के पौधे लगाये जाने की बात कही। दुर्ग कमिश्नर इन्द्रजीत बर्मन ने बच्चों के कार्य की सराहना की कहा क्षेत्र विशेष के साथ-साथ अपने रहवासी क्षेत्र के आसपास को भी गाजर घास मुक्त बनाये। दुर्ग विवि के कुलसचिव डॉ. कुलदीप ने कहा दुर्ग विवि व रासेयो के संयुक्त तत्वावधान में गाजर घास उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है इससे दुर्ग-भिलाई शीघ्र गाजर घास मुक्त हो जायेगा। डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थी अपने सामाजिक सहभागिता को समझते है। उनके व्यक्तित्व का विकास होता है वे जिम्मेदार नागरिक बनते है। महाविद्यालय के रासेयो प्रभारी स.प्रा. दीपक सिंग के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *