एमजे की 36 नर्सिंग छात्राओं को पुणे के जहांगीर अस्पताल में मिला प्लेसमेंट

भिलाई। एमजे कालेज ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं को पुणे के जहांगीर अस्पताल में प्लेसमेंट के लिये चुना गया है। इनमें बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम दोनों कोर्स की छात्राएं शामिल हैं। जहांगीर अस्पताल ने स्काइप के जरिए इन छात्राओं को कैम्पस में ही साक्षात्कार लिया जिसमें छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। एमजे कॉलेज की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर ने बताया कि इस साक्षात्कार के लिए 36 छात्राएं ही उपस्थित हुई थीं जिनमें से सभी का चयन कर लिया गया है।भिलाई। एमजे कालेज ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं को पुणे के जहांगीर अस्पताल में प्लेसमेंट के लिये चुना गया है। इनमें बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम दोनों कोर्स की छात्राएं शामिल हैं। जहांगीर अस्पताल ने स्काइप के जरिए इन छात्राओं को कैम्पस में ही साक्षात्कार लिया जिसमें छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। एमजे कॉलेज की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर ने बताया कि इस साक्षात्कार के लिए 36 छात्राएं ही उपस्थित हुई थीं जिनमें से सभी का चयन कर लिया गया है। भिलाई। एमजे कालेज ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं को पुणे के जहांगीर अस्पताल में प्लेसमेंट के लिये चुना गया है। इनमें बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम दोनों कोर्स की छात्राएं शामिल हैं। जहांगीर अस्पताल ने स्काइप के जरिए इन छात्राओं को कैम्पस में ही साक्षात्कार लिया जिसमें छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। एमजे कॉलेज की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर ने बताया कि इस साक्षात्कार के लिए 36 छात्राएं ही उपस्थित हुई थीं जिनमें से सभी का चयन कर लिया गया है।1946 में स्थापित 350 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह पुणे के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है। इस अस्पताल में कालेज की छात्राओं का चयन एक बड़ी उपलब्धि है। हॉस्पिटल के एचआर अधिकारी राहुल खरलकर ने साक्षात्कार को संचालित किया।
एमजे कालेज ऑफ़ नर्सिंग की प्राचार्य सी कन्नम्मल एवं उप प्राचार्य सिजी थॉमस सहित फैकल्टी मेम्बर्स ने छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *