एमजे कालेज ऑफ़ नर्सिंग में मना स्टूडेंट्स डे, बच्चों ने ली क्लास

भिलाई। बच्चों में आत्मविश्वास भरने एवं विषय पर अपनी पकड़ का अंदाजा लगाने के लिए वर्ल्ड स्टूडेन्ट्स डे पर छात्राओं ने ही क्लास लिया। उन्होंने पाठ्यक्रम संबंधी सवाल पूछे और विषय की जानकारी को पुख्ता किया। इस तरह से उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि भी दी। कालेज की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर के निर्देश पर प्राचार्य सी कन्नमल एवं उप प्राचार्य सिजी थॉमस के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।भिलाई। बच्चों में आत्मविश्वास भरने एवं विषय पर अपनी पकड़ का अंदाजा लगाने के लिए वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे पर एमजे कालेज ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं ने ही क्लास लिया। उन्होंने पाठ्यक्रम संबंधी सवाल पूछे और विषय की जानकारी को पुख्ता किया। इस तरह से उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि भी दी। कालेज की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर के निर्देश पर प्राचार्य सी कन्नमल एवं उप प्राचार्य सिजी थॉमस के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ कलाम के जन्मदिवस के अवसर पर दुनिया भर में स्टूडेंट्स डे मनाया जाता है। बच्चों ने इस अवसर पर मिसाल मैन डॉ कलाम के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि अवसरों का सदुपयोग करते हुए डॉ कलाम ने प्रत्येक क्षेत्र में नवोन्मेष किया तथा पूरी दुनिया के लिए उदाहरण बन गए। ऐसे व्यक्ति से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए एवं चुनौतियों को स्वीकार कर निरंतर प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग की फ्रेशर स्टूडेन्ट्स शामिल हुर्इं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *