माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट दीपावली में ‘लिबास’ के माध्यम से देगा दीया और मिठाई
भिलाई। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘लिबास’ कार्यालय में इस दीपावली न केवल नये कपड़े देगा वरन 26 अक्टूबर को ट्रस्ट के माध्यम से बस्ती एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को मिठाई और दीया का भी वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट की सदस्य रूची बाफना, रमेश पटेल, दीपेश पटेल, एडव्होकेट गौरी चक्रवर्ती, जगदीश तुलसवानी का विशेष सहयोग रहेगा। समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली संस्था माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट न केवल ‘लिबास’ के माध्यम से कपड़ों का वितरण करता है वरन जरूरत पड़ने पर बरसात में छाता, गर्मी में चप्पल आदि का भी वितरण करता है।
ट्रस्ट के सदस्य डॉ. संतोष राय ने बताया कि माँ शरदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए शपथ के माध्यम से दीपावली में दीयों की रोशनी के माध्यम से त्यौहार मनाने की प्रण किया। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट आगामी समय में छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रेरित करेगा।