छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को शिखर तक ले जाने करने होंगे प्रयास : बघेल

फिर मिलने के वादे के साथ सम्पन्न हुआ संजय रूंगटा समूह का ‘सृजन’

The biggest school student event 'Srijan' culminates at the Sanjay Rungta Group Campusभिलाई। छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कमी नही है। जरूरत है तो बस उसे तलाशने और तराशने की। एक सुदृढ़ प्लेटफार्म देकर उसे शिखर तक पहुंचाने की। एक ऐसा ही अभिनव प्रयास पिछले कई वर्षों से संजय रूंगटा समूह द्वारा किया जा रहा है जो अत्यंत सराहनीय है। उक्त विचार संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस भिलाई, दुर्ग द्वारा छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े़ स्कूल स्तरीय आयोजन सृजन-2019 के उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवास सिंह बघेल जिला शिक्षा अधिकारी ने व्यक्त किये। उन्होंने संजय रूंगटा समूह को इस आयोजन के लिए बधाइयां देते हुये कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है जो उनके कैरियर में अत्यंत महत्वपूर्ण औैर कारगर होता है।
SRIJAN at Sanjay Rungta Groupकार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये समूह के अध्यक्ष संजय रूंगटा ने प्रदेश भर से आये हुए प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन सभी छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। उन्होंने बताया कि समूह द्वारा पिछले कई वर्षों से सृजन का आयोजन किया जा रहा है और हर साल इस आयोजन में दुर्ग-भिलाई सहित पूरे प्रदेश से हजारो की संख्या में प्रतिभागियों का आना इस कार्यक्रम की लोकप्रियता को दर्शाता है।
समूह के डायरेक्टर साकेत रूंगटा ने बताया कि इस वर्ष सृजन-2019 में लगभग पांच हजार स्कूली छात्र-छात्राए भाग ले रहे है सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र दिये जायेगे।
उदघाटन के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारम्भ हुआ खेल प्रतियोगिताओं में परंपरागत खेलो में कबड्डी, खो-खो और रस्सा खीच प्रतियोगिताए हुई तो वालीबॉल, बास्केट बॉल के साथ आधुनिक कम्प्यूटर गेम पब-जी भी आयोजित किये गये। र्प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ को उच्च शिक्षा हेतु पच्चीस लाख रूपयों की स्कॉलरशिप दी जायेगी। इसके लिए स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया। सृजन-2019 में खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक आयोजन भी किये गये जिसमें एकल नृत्य, समूह नृत्य, गायन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दो दिनो तक चले इस आयोजन में विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कर एवं प्रमाण पत्र समूह के चेयरमेन संजय रूंगटा, डायरेक्टर रजनी रूंगटा ने प्रदान किये।
उक्त आयोजन में समूह के असिस्टेंट डायरेक्टर शाजिद अंसारी, आर.एस.आर. कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस.वी. देशमुख, र्साइंस कालेज प्राचार्या डॉ तृप्ति अग्रवाल जैन, स्कूल सी.ई.ओ. अरूप मुखोपाध्याय, डेंटल कॉलेज डीन डॉ. सुधीर पवार, फार्मेसी कालेज प्राचार्य डॉ. हामिद खान, टी एंड पी डीन श्याम मिश्रा, डेंटल वाईस डीन डॉ. जयदीप सुर उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समूह के सभी स्टाफगण का सक्रिय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *