एमजे कालेज में फार्मेसी वीक प्रारंभ, पहले दिन हुई अनेक प्रतियोगिताएं

Pharmacy week begins at MJ collegeभिलाई। एमजे कालेज ऑफ़ फार्मेसी में फार्मेसी वीक का आज शानदार आगाज किया गया। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ टिकेश्वर वर्मा ने फार्मेसी सप्ताह का उद्घाटन किया। श्रीमती विरुलकर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मास्यूटिकल साइंस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वह चिकित्सक और मरीज के बीच की वह कड़ी है जो मरीज को जागरूक करने से लेकर औषधि सेवन विधि के विषय में उसे शिक्षित भी करता है। उन्होंने सभी फार्मेसी स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेम्बर्स को फार्मेसी वीक की बधाई भी दी।Students of MJ College of Pharmacy make rangoli on the occasion of Pharmacy Weekप्राचार्य डॉ टेकेश्वर वर्मा ने बताया कि इस वर्ष फार्मेसी वीक का थीम है – ‘फार्मासिस्ट : योर मेडिसिन काउंसलर’, अर्थात फार्मासिस्ट केवल पर्ची देखकर दवा ही नहीं देता बल्कि लोगों को वैकल्पिक औषधि एवं सेवन से जुड़ी विधियां भी बताता है। वह दवाओं के विषय में रोगी को पूरी जानकारी देकर उसकी शंकाओं का समधान करता है।
आज पहले दिन बच्चों ने रंगोली बनाकर सप्ताह का शुभारंभ किया। बच्चों ने फार्मेसी से जुड़े पोस्टर बनाए और उन्हें प्रदर्शित किया। फार्मेसी क्विज का आयोजन किया गया तथा तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस अवसर पर एडमिन के पंकज सिन्हा सहित फैकल्टी मेम्बर्स अंजलि, स्वाति, वर्षा, विनीता, लोकेश, उमेश, रश्मि आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *