स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में लगा मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प

Blood Donation organized at Sparsh Hospitalभिलाई। स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में आज मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। बालाजी ब्लड बैंक एवं नवदृष्टि फाउंडेशन के साथ इस कैम्प का आयोजन स्पर्श के प्रबंध निदेशक डॉ दीपक वर्मा, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ संजय गोयल एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ एपी सावंत के निर्देश पर किया गया था। शिविर में कुल 30 यूनिट रक्त एकत्र किया गया जिसमें नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों सहित स्पर्श के कर्मचारियों ने भी अपनी भागीदारी दी।नवदृष्टि फाउंडेशन से कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, हरमन दुलाई, संतोष राजपुरोहित, पियूष मालवीय एवं कानजीभाई कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि मूलत: वे लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करते हैं। नेत्रदान करने के इच्छुक लोगों का सभी प्रकार से सहयोग करते हैं। अब तक 32 लोगों का नेत्रदान करवाया जा चुका है जिसका लाभ 64 मरीजों को मिल चुका है।
डॉ दीपक वर्मा ने बताया कि आज जीवन रक्षा में रक्त की भूमिका से कोई भी अनजान नहीं है। पिछले वर्ष डेंगू की महामारी फैली थी तब भी बड़ी संख्या में लोगों को रक्त चढ़ाना पड़ा था। रक्तकोष में रक्त का भण्डारण करने तथा लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया।
डॉ संजय गोयल ने बताया कि थैलेसीमिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रक्ताल्पता, सिकल सेल एनीमिया के भी मरीज बड़ी संख्या में हैं जिन्हें निरंतर रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा हादसों में खून बह जाने या सर्जरी के दौरान भी रक्त की आवश्यकता पड़ती है। इन सभी मरीजों का जीवन बचाने के लिए ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *