एमजे कालेज में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हुई कार्यशाला

Seminar on No Tobacco at MJ Collegeभिलाई। एमजे कालेज में आज राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। शासकीय लालबहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के सर्जन डॉ मुनीष भगत इसके मुख्य वक्ता थे। डॉ भगत ने इससे पूर्व महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा तम्बाकू नियंत्रण एवं धूम्रपान निषेध के थीम पर बनाई गई रंगोलियों का भी अवलोकन किया तथा विजेताओं की घोषणा की।No-Tobacco-MJ-College भिलाई। एमजे कालेज में आज राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। शासकीय लालबहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के सर्जन डॉ मुनीष भगत इसके मुख्य वक्ता थे। डॉ भगत ने इससे पूर्व महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा तम्बाकू नियंत्रण एवं धूम्रपान निषेध के थीम पर बनाई गई रंगोलियों का भी अवलोकन किया तथा विजेताओं की घोषणा की।महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर के निर्देश पर आईक्यूएसी द्वारा आयोजित इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ भगत ने निकोटिन के विषय में समग्र जानकारी दी। उन्होंने निकोटिन के सबसे बड़े स्रोत तम्बाकू का जिक्र करते हुए बताया कि तम्बाकू भारत में कहां से आया। किस तरह से उसका उपयोग बढ़ता चला गया। तम्बाकू के बढ़ते उपयोग का भावी पीढ़ियों पर क्या असर हो सकता है। उन्होंने तम्बाकू में उपस्थित रसायनों का उल्लेख करते हुए कैंसर में इसके योगदान का भी विस्तार से वर्णन किया।
रंगोली प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ज्योति को दिया गया। द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश: मधु एवं इंद्राणी को तथा रोशनी, जानकी एवं विनीता को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल चौबे, नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्य सी कन्नम्मल, शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया समेत आइक्यूसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी, ममता एस राहुल एवं अन्य फैकल्टी मेम्बर्स उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य के सहा. प्राध्यापक सौरभ मंडल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *