समय पर जांच और उपचार से दी जा सकती है कैंसर को मात
स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम
भिलाई। कैंसर को लेकर झिझक और शर्म महंगी पड़ सकती है। समय पर जांच कराने से न केवल इससे बचा जा सकता है बल्कि आरंभिक चरणों में रोग की पहचान होने पर उसका पूर्ण इलाज भी संभव होता है। यह बातें स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में आयोजित कैंसर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नम्रता भुसारी एवं डॉ कीर्ति कौरा ने कहीं।
फेडरेशन ऑफ़ आब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटीज ऑफ़ इंडिया ‘फॉग्सी’ मुख्यालय की मंशा के अनुरूप आयोजित इस कार्यशाला में अलग-अलग आय एवं आयु समूहों की 50-60 महिलाओं ने भागीदारी दी। स्पर्श हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने बताया कि किसी भी शारीरिक परेशानी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। गांठ, चकत्ता, स्राव, जलन जैसे सामान्य उपसर्ग यदि लंबे समय तक बने रहें तो तुरन्त जांच करवानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि आरंभिक स्तर पर रोग की पहचान होने पर न केवल उसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है बल्कि उसपर खर्च भी कम होता है और रोगी को जल्द आराम हो जाता है। जबकि शर्म या झिझक के कारण इन्हें छिपाने से ये गंभीर रूप धारण कर लेते हैं और अंतत: अस्पताल जाना ही पड़ता है। तब न केवल इसका इलाज कठिन हो जाता है बल्कि इलाज के लंबा खिंचने पर यह महंगा भी हो जाता है। रोगी को होने वाली तकलीफ भी काफी ज्यादा हो जाती है। अत: किसी भी तरह का असामान्य परिवर्तन नजर आने पर तुरन्त जांच करवाना चाहिए।