अभिषेक सोनवानी को बॉडी बिल्डिंग में चैम्पियन ऑफ़ चैंपियंस का खिताब

Abhishek wins Champion of Champions title in Body Buildingभिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन व केरला समाजम भिलाई-दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 18वीं राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग जूनियर/सीनियर/मास्टर/दिव्यांग/महिला एवं पुरूष फिजिक प्रतियोगिता में इस्पात नगरी भिलाई के अभिषेक सोनवनी ने फिटनेस मॉडल फिजिक में चैम्पियन ऑफ़ चैंपियंस का खिताब जीतने का गौरव हासिल किया है। अभिषेक सोनवानी इसके पूर्व भी अनेक स्पर्धाओं में अपने खेल कौशल के बदौलत इस्पात नगरी भिलाई का नाम रौशन करते हुए पदक जीते हैं। हाल ही में राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ प्रदेश से अभिषेक सोनवानी का चयन किया गया है। फिटनेस फिजिक मॉडल अभिषेक सोनवानी के कोच अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पी.सोलोमन हैं। अभिषेक सोनवानी छत्तीसगढ़ पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन में विद्युत अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। अभिषेक सोनवानी के इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं भिलाई-दुर्ग के विभिन्न खेल संघों के खिलाड़ी एवं पदाधिकारी प्रमुख रूप से वी.राजशेखर राव, मानिक ताम्रकार, रमेश हिरवानी, नेहरूलाल मुण्डा, अर्पित सिंह परिहार, नीरज सिंह राठौर, किशोर कुमार, नरेश चौरे, रमाकांत श्रीवास्तव, अरूण द्विवेदी, अर्जुन अवार्र्डी राजेन्द्र प्रसाद, जानकी रमैय्या, अंतर्राष्ट्रीय महिला फिजिक मॉडल निशा भोयर, भिलाई इस्पात संयंत्र के खेल अधिकारी साईराम जाखड़, तैराकी संघ के अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल, सुनील वैष्णाव, महेन्द्र टेकाम, रामनारायण ने हर्ष व्यक्त करते हुए अभिषेक सोनवानी की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *