सीएसआईटी की प्रोफेसर सोनल दानी को मैट्स यूनिवरसिटी ने अवार्ड किया पीएचडी
दुर्ग। छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (सीएसआईटी) की प्रोफेसर सोनल दानी को मैट्स विश्वविद्यालय ने पीएचडी अवार्ड किया है। उन्हें यह पीएचडी उनके शोध ‘स्टडीज ऑन फिक्स्ड पाइंट थ्योरम इन फजी मीट्रिक स्पेस एंड देयर एप्लीकेशन’ के लिए प्रदान किया गया है। उन्होंने अपना शोध डॉ एजे खान के मार्गदर्शन एवं डॉ संजय शर्मा की देखरेख में पूरा किया।डॉ सोनल दानी सीएसआईटी के गणित विभाग की अध्यक्ष हैं। वे विगत 10 वर्षों से इस महाविद्यालय में अपनी सेवाएं दे रही हैं। वे डॉ गौरव दानी की पत्नी एवं श्रीमती सरिता तथा एसके वैद्य की पुत्री हैं। सीएसआईटी के प्रबंधन एवं प्राध्यापकों ने डॉ सोनल दानी को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।