स्पर्श हॉस्पिटल ने आईबी ग्रुप मुख्यालय में लगाया मेगा हेल्थ कैम्प

Sparsh Hospital Camp at IB Groupभिलाई। स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल ने आज आईबी ग्रुप के राजनांदगांव स्थित संयंत्र परिसर में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया। शिविर में अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ दीपक वर्मा सहित अनेक विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर का लाभ आईबी ग्रुप के सैकड़ों कर्मचारियों ने उठाया। शिविर में कर्मचारियों को व्यावसायिक स्वास्थ्य की भी जानकारी दी गई तथा काम करने के त्रुटिपूर्ण तौर तरीकों के कारण होने वाली परेशानियों के प्रति आगाह भी किया गया।Sparsh-Health-Camp-IB-Group Sparsh Multispeciality Hospitalवरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक वर्मा, जनरल सर्जन डॉ राहुल सिंह एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ सुप्रिया गुप्ता ने कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की। पीठ दर्द, कमर दर्द, कंधे का दर्द, पैरों में दर्द के साथ-साथ सायटिका और स्पांडिलाइटिस के मामले सामने आए। इन सभी को उपचार के साथ-साथ बेहतर वर्क पॉश्चर की जानकारी भी प्रदान की गई। कुछ मरीजों को चिकित्सा के लिए अस्पताल से सम्पर्क करने की सलाह दी गई।
अस्पताल की टीम ने सभी कर्मचारियों के रक्तचाप एवं रैंडम ब्लड शुगर की जांच की।
इस अवसर पर आईबी ग्रुप के प्लांट एचआर पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, प्रशासन के विनोद गुप्ता, ट्रांसपोर्ट के केके शर्मा, प्लांट प्रशासन के अनुराग, प्लांट एचआर अमराबती रामटेके, निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व प्रबंधक श्रीमती रंजना नाग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *