इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर के पदाधिकारियों ने ली शपथ

Indian Institute of Architecture oath taking ceremonyभिलाई। द इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर दुर्ग-भिलाई सेन्टर के पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। दुर्ग-भिलाई की नई कायर्कारिणी को छत्तीसगढ़ चेप्टर के चेयरमैन वास्तुविद् नवीन शर्मा की उपस्थिति में चेयरमैन वास्तुविद् नीना रायचा, उप चेयरमैन संजीव सेठी एवं विश्वनाथ अग्रवाल, सचिव विजय हिरवानी, कोषाध्यक्ष मधुर चांडक, उप सचिव आनंद राज शर्मा के अलावा 7 जोनल सविचों को शपथ दिलाई गई।जोनल सचिवों में दुर्ग के वास्तुविद् राहुल श्रीवास्तव, भिलाई के जयदीप पेरूले, भिलाई 3 के ललित वर्मा, रिसाली के बलबीर सिंह उसमा, कुम्हारी पालिका क्षेत्र के समीर साहू, चरोदा के तरूण परघनिहा एंव राजनांदगाँव क्षेत्र के देवेश राठौर का शपथग्रहण सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेप्टर के चेयरमैन नवीन शर्मा ने कहा कि, नगर पालिक निगम के क्षेत्रों में आईआईए दुर्ग-भिलाई सेन्टर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसमें वास्तुविदों की परिभाषा तथा उनके दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। छत्तीसगढ़ में लगभग 500 के आसपास वास्तुविद हैं। शीघ्र ही एक डायरेक्ट्री का प्रकाशन किया जायेगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चैप्टर के अपने स्वयं के कार्यालयीन परिसर की भी आवश्यकता प्रतिपादित एवं अनुमोदित की गई। इन्हीं संकल्पों को दोहराते हुए शहर के वरिष्ठ वास्तुविदों में अम्बरीश कुमार सिंह, बी.डब्लु नान्देडकर, योगेश चांडक, अभिनव गुप्ता, मो.मुस्ताक, मुकुल जगदेव, विशाल राजहंस, इंदिरा जैन, प्रीति गुप्ता के अलावा जूनियर वास्तुविदों की भी सराहनीय उपस्थिति तथा योगदान रहा। इस अवसर पर दुर्ग-भिलाई सेन्टर के निवृत्तमान अध्यक्ष अभिनव गुप्ता द्वारा प्रभार दिया गया। समारोह में विशेष रूप से पधारे छत्तीसगढ़ चेप्टर के पूर्व चेयरमेन वास्तुविद् राज प्रजापति, रायपुर सेन्टर के पदाधिकारी रवि चौहान, सौरभ राहटगाँवकर ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन वास्तुविद विश्वनाथ अग्रवाल व रोली जैन तथा आभार प्रदर्शन वास्तुविद् विजय हिरवानी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *