अंतरराष्ट्रीय आवर्त सारणी वर्ष पर महिला महाविद्यालय में प्रतियोगिताएं

Bhilai Mahila Mahavidyalaya Chemistryभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के रसायन विभाग द्वारा आवर्त सारणी के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष 2019 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कल्याण कालेज के रसायन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ डी एन शर्मा एवं भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन रहे। इस कार्यक्रम में आवर्त सारणी पर आधारित पावर पाइंट प्रजेन्टेशन, पोस्टर मेकिंग तथा क्विज कॉम्पिटीशन का आयोजन किया गया। Chamistry-BMM Periodic Table competition at BMMपावर पाइंट प्रजेन्टेशन की विजेता रही एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर की आकृति साहू साथ ही एमएससी सेकण्ड सेम की ममता पाल को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया। पोस्टर मेकिंग की प्रथम विजेता रही एमएससी सेकण्ड सेम की नेहा राय तथा द्वितीय विजेता रही ममता पाल एवं याश्मी देवांगन साथ। तृतीय स्थान काजल निर्मलकर को मिला। क्विज रेणुका साहू, संध्या एवं रेणुका बड़वयिक को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागाध्यक्षा डॉ मधुलिका श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का परिचय दिया। संचालन डॉ बरना मजुमदार ने किया।
आकृति, नेहा राय एवं रेणुका साहू ने इस कार्यक्रम का फीडबैक दिया। एमएससी की छात्राएं रसायन विभाग के सभी शिक्षक इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन बरना मजुमदार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *