एमजे कालेज की बीएड छात्राएं चरनीत और वर्षा विश्वविद्यालय प्रावीण्य सूची में

Charneet and Varsha of MJ appear in the merit list of BEdभिलाई। एमजे कालेज के शिक्षा संकाय की छात्राएं चरनीत कौर भामरा (संधु) एवं वर्षा सिंह ने हेमचंद विश्वविद्यालय द्वारा घोषित प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है। ये दोनों छात्राएं बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राएं हैं। चरनीत ने जहां मेरिट में तीसरा स्थान बनाया है वहीं वर्षा सिंह इस सूची के दसवें स्थान पर हैं। महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल चौबे एवं शिक्षा संकाय प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया ने उन्हें बधाई दी है।महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर ने बताया कि शिक्षा संकाय का परीक्षा परिणाम हमेशा बेहतर रहा है तथा इसमें उत्तरोत्तर प्रगति हो रही है। चरनीत इससे पहले भी प्रावीण्य सूची टॉप कर चुकी हैं। इस वर्ष विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में महाविद्यालय की दो छात्राओं ने स्थान बनाया है। प्राचार्य डॉ अनिल चौबे ने दोनों छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा संकाय के सभी फैकल्टीज को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *