रूंगटा पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में हुए कई ईवेन्ट्स

Annual Sports Day at Rungta Public Schoolभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल में पूर्ण उत्साह से वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हुआ। विद्यालय के अध्यक्ष संजय रूंगटा के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय ध्वज का आरोहण कर खेल मशाल प्रज्जवलित की गई। विद्यालय के टैगोर, टेरेसा, रमन एवं कलाम सदन ने लयबद्ध आकर्षक मार्चपास्ट कर दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। यह खिलाड़ियों में एकता और अनुशासन को प्रदर्शित करता है।पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाआें के छात्रों ने अनेक व्यायामों, एरोबिक्स, योगासनों का प्रदर्शन कर दशर्कों को चकित कर दिया। तत्पश्चात विभिन्न कक्षावर्ग एवं आयुवर्ग के छात्रों हेतु फर्राटा दौड़, रिले रेस, बाधा दौड़ सहित अनेक मनोरंजक खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। अभिभावकों हेतु आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था। खेल प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरित करते हुए मुख्य अतिथि संजय रूंगटा ने कहा कि विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी दक्षता प्रमाणित की है।
विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ विभिन्न खेलों में छात्रों को प्रशिक्षित करता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय, छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। तत्पश्चात उत्साहपूर्ण वाद्य ध्वनि के बीच विधिवत समापन समारोह हुआ। आभार प्रदर्शन के साथ आयोजन संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *