बिजली पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में आरसीईटी की प्रियंका ने जीता प्रथम पुरस्कार

Prof Priyanka of RCET wins first prize in international conference on electricityभिलाई। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने बिजली नियंत्रण और कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकियों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन रखा। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी से एप्लाइड कैमिस्ट्री विभाग की सहायक प्रोफेसर प्रियंका सिंह ने भागीदारी दी। जहां प्रो. सिंह ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। कान्फ्रेंस का उद्देश्य बिजली, स्मार्ट ग्रिड और संबंधित साइबर भौतिक प्रणालियों के नए और नवीकरणीय स्रोतों की जानकारी देना था।डॉ. मनीषा अग्रवाल के मार्गदर्शन में कान्फरेंस में शामिल आरसीईटी की रिसर्च स्कॉलर प्रो. प्रियंका सिंह ने जानकारी दी कि सम्मेलन के माध्यम से छात्रों, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं व वैज्ञानिकों और अभ्यासरत इंजीनियरों को मंच देकर बिजली में हाल के रुझानों पर विनिमय कर सकें। वे बिजली प्रणालियों, नियंत्रण प्रणाली और कंप्यूटेशनल तकनीकों का अभ्यास कर सकें।
इस दौरान विद्युत वितरण नियंत्रण के लिए नए तरीकों और प्रक्रियाओं के साथ-साथ ट्रांसमिशन और वितरण प्रणालियों सहित माइक्रो ग्रिड से लेकर घरेलू ऊर्जा प्रबंधन तक ग्रिड के विभिन्न स्तरों के लिए आवेदन शामिल किए गए।
सम्मेलन में अतिथि वक्ताओं में देश-विदेश के प्रसिद्ध संस्थानों के शोधकर्ता शामिल थे। जहां मलेशिया विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. साद मेखिलेफ, फ्यूचर यूनिवर्सिटी आॅफ मिस्त्र से पावर इंजीनियरिंग विभाग अब्देलजीज के प्रो. डॉ. अलमताज वाई, यूएई के शारजाह विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. डॉ. रमेश बंसल। आईआईआईटी नया रायपुर, भारत से प्रो. डॉ. प्रदीप के सिन्हा और कॉनकॉडिर्या यूनिवर्सिटी कनाडा से प्रो. डॉ. अक्षय शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *