रूंगटा कानिर्वाल-2020 में असीस ने बिखेरी पंजाब की सुगंध, झूमे दर्शक

Asees Kaur rocks the stage in Rungta Carnivalभिलाई। हौसलों में उड़ान तो थी ही, अब तो पंख भी लग गए। कुछ ऐसा ही दिखा रूंगटा कार्निवाल-2020 में। स्टूडेंट्स की प्रतिभा को उनकी बंद जुबान के सामने नहीं परखा जा सकता, लेकिन रूंगटा कार्निवाल ने संजय रूंगटा कैम्पस के विद्यार्थियों को ऐसा मंच प्रदान कर दिया, जिससे पता चला कि कैम्पस के विद्यार्थी कितने हुनरमंद हैं। उक्त विचार संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ  इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन संजय रूंगटा ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये।  सेलिब्रिटी नाईट का आगाज बॉलीवुड सिंगर असीस कौर के सुमधुर गीतों से हुआ।संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ  इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा डेंटल कॉलेज, रूंगटा साइंस कॉलेज, आरएसआर रूंगटा इंजिनियरिंग कॉलेज, रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल सांइंसेस के संयुक्त वार्षिकोत्सव में अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात कैम्पस में विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं जैसे क्रिकेट, वॉलीवाल, थ्रोबाल, चेस, कबड्डी, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, खोखो, टिक-टाक, विडियो मेकिंग, टैटू पेंटिंग, मास्टर शेफ, मेंहदी, रंगोली, क्विज आदि में अपने माइंड एवं स्किल का प्रदर्शन किया।
कार्निवाल के प्रथम दिवस आयोजित सेलिब्रिटी नाईट का आगाज बॉलीवुड सिंगर असीस कौर के सुमधुर गीतों से हुआ। उन्होंने अपने लाइव कंसर्ट में न सिर्फ छात्र-छात्राओं की फरमाइशों को पूरा किया बल्कि अपने बहुप्रशंसित गीतों की धारा प्रवाह प्रस्तुति दी। ‘गल करके’, ‘अख लड़ जावे’ तेरे बिना हुई मलंग, मखना, तेरे ना बोल पावां आदि सुप्रसिद्ध गीतों की स्वर लहरी पर छात्र-छात्राओं का समूह थिरकता रहा।
कार्यक्रम में डायरेक्टर साकेत रूंगटा, हर्षा रूंगटा, संजय खंडेलवाल, आकाश अग्रवाल, असिस्टेंट डायरेक्टर मो. शाजिद अंसारी, रूंगटा डेंटल कॉलेज डीन डॉ सुधीर पवार, साइंस कॉलेज प्राचार्य डॉ तृप्ति अग्रवाल जैन, आर.एस.आर. रूंगटा इंजी. कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसवी देशमुख, रूंगटा फार्मेसी कॉलेज प्राचार्य डॉ. हामिद खान, रूंगटा पब्लिक स्कूल के सीईओ अरूप मुखोपाघ्याय सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं अन्य स्टाफगण एवं विद्यार्थीगण बडी संख्या में उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *