साइंस कालेज में नेट/सेट : कठिन परिश्रम एवं एकाग्रता से मिलेगी सफलता : डॉ. सिंह

NET/SET how to prepare workshop at Science Collegeदुर्ग। कठिन परिश्रम एवं पढ़ाई में एकाग्रता सफलता का मूलमंत्र है। स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययन के दौरान विद्यार्थियों को विषय की गहराई को समझकर नेट/सेट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। ये बातें शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र व इतिहास विभाग द्वारा आयोजित 15 दिवसीय नेट/सेट परीक्षा मार्गदर्शन एवं परामर्श कक्षाओं का शुभारंभ करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु महाविद्यालय प्रशासन हर संभव मदद करेगा। NET/SET preparation workshop at VYT PG Collegeकार्यक्रम के आरंभ में नेट/सेट परीक्षाओं के आयोजन पद्धति एवं उसके महत्व पर आयोजन प्रभारी डॉ. के.पद्मावती ने विस्तार से प्रकाश डाला। शासकीय महाविद्यालय, उतई के डॉ. अमृतेश शुक्ला ने मैथेमेटिकल रिटर्निंग पर आमंत्रित व्याख्यान दिया। इससे पूर्व प्रशिक्षण कक्षाओं की आवश्यकता एवं विद्यार्थियों द्वारा नेट/सेट परीक्षा के तैयारी के दौरान ध्यान में रखने वाली बातों का उल्लेख अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शिखा अग्रवाल, राजनीति शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. वेदवती मंडावी, इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल पाण्डेय तथा समाजशास्त्र की प्राध्यापक डॉ. अश्विनी महाजन एवं राजनीति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. शकील हुसैन ने किया।
कार्यक्रम की संचालक डॉ. ज्योति धारकर ने विगत वर्षों में महाविद्यालय द्वारा नेट/सेट परीक्षा में सफलता हेतु महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयास तथा चयनित परीक्षार्थियों की जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र विभाग की डॉ. सपना शर्मा ने किया। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. अंशुमाला चन्दनगर, डॉ. नीता मिश्रा तथा बड़ी संख्या में स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएं एवं शोध छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *