संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इस्टीट्यूशंस में जायसवाल निको का कैंपस ड्राइव

Sanjay Rungta Group Campus Driveभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में शनिवार को प्रदेश की प्रतिष्ठित कंपनी जायसवाल निको ने ओपन कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया। यह कैम्पस ड्राइव इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के विभिन्न ब्रांच जैसे-मैकेनिकल, मैटलरजी, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन के छात्रों के लिये था। इस ड्राइव का आयोजन मैनेजमेंट ट्रेनी, जूनियर मैनेजमेंट और अप्रेंटिस ट्रेनी पद के भर्ती के लिये किया गया था। इस कैम्पस ड्राईव में पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया।Jaiswal NECO open campus at Sanjay Rungtaपंजीकरण प्रक्रिया के बाद समूह के ट्रेनिंग प्लेसमेंट के डीन श्याम मिश्रा ने बताया कि चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, ग्रुप डिसकषन, सोसियोमैट्रिक परीक्षा तथा पर्सनल इंटरव्यू शामिल था। समूह के डायरेक्टर साकेत रूंगटा ने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की सराहना करते हुये कहा कि प्रतिष्ठित कंपनी में आकर्षक पैकेज पर छात्रों का बडी संख्या में प्लेसमेंट देने में हम सफल हुये हैं और छात्रों को अपने संबंधित क्षेत्र में उच्चतर प्रयास करने के लिये प्रेरित किया। समूह के चेयरमैन संजय रूंगटा ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके सफलतापूर्ण कैरियर की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *