आरएसआर रूंगटा इंजीनियिरंग ने ग्राम बासीन में लगाया एनएसएस शिविर

RSR Rungta NSS Campभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित आरएसआर रूँगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियनिरंग एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा गोद ग्राम बासीन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सरपंच श्री प्रमोद साहू द्वारा किया गया जिसमें ग्रामवासी भी उपस्थित थे। कॉलेज के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी सहभागिता दी। इस दौरान शिविराथिर्यों द्वारा कई प्रकार के क्रियाकलापों एवं गतिविधियां की गई। Rungta-Group-of-Colleges RSR Rungta College NSS Camp at Basinएनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी नोवेल कुमार साहू के साथ कैम्पस एंबेसडर सतीश बघेल, डॉली देवांगन और चित्रांशी पटेल ने शिविर में शिविराथिर्यों के माध्यम से ग्रामवासियों को नरूवा, गरूवा, घुरवा और बारी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता पर ध्यान देने की सलाह दी और साथ ही स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया।
इस शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के प्रवक्ताओं ने शिविराथिर्यों का मार्ग प्रशस्त किया, जिसमें डॉ किरण बाला पटेल ने युवाओं के व्यक्तित्व विकास की नींव डाली, नम्रता कश्यप ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की सलाह दी साथ ही डॉ. डी. एस. रघुवंशी जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं के सामाजिक कार्यो के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही इस शिविर में रूँगटा दंत चिकित्सालय भिलाई के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा ग्रामवासियों के लिये नि:शुल्क दंत पंरीक्षण का आयोजन किया गया तथा दुर्ग चिकित्सालय के सहायता से राष्ट्रीय तम्बाखू नियंत्रण तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के आयोजन भी किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *