हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में कालेजों एवं प्राध्यापकों के लिए ऑनलाईन प्रतियोगिता

Online competition for Professors and collegesदुर्ग। कोविड-19 के कारण लॉकडाउन की अवधि तथा सामाजिक, आर्थिक, मानसिक परिस्थितियों में परिवर्तन की वजह से हम सभी प्रभावित हो रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, प्रशासन ने कुलपति के निर्देशानुसार निम्नलिखित स्पर्धाएं आयोजित करने का निर्णय किया है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत आने वाले समस्त महाविद्यालयों एवं वहां कार्यरत नियमित प्राध्यापकों/सहायक प्राध्यापकों/परिनियम 28 के अंतर्गत सहा. प्राध्यापक स्पर्धा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकरी प्राप्त करने हेतु दुर्ग विश्वविद्यालय के वेबसाइट dsw@durguniversity.ac.in अथवा दुर्ग विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ. प्रशान्त श्रीवास्तव से मो. नं. 9827178920 पर संपर्क किया जा सकता है। स्पर्धा का विषय कोविड-19 और समाज अथवा कोविड-19 और उच्च शिक्षा अथवा पाठ्यक्रम से संबंधित किसी विषय पर आधारित हो सकता है। उपरोक्त तीनों में से किसी भी विषय अथवा इन विषयों से संबंधित विषय पर महाविद्यालयों द्वारा 1 जून 2020 से 30 जून 2020 के मध्य आयेजित किये जाने वाले वेबीनार के आयोजन की लिखित सूचना तथा निम्नलिखित आवश्यक विवरण एवं लिंक दुर्ग विश्वविद्यालय के ईमेल dsw@durguniversity.ac.in पर अवश्य भेजें। विश्वविद्यालय द्वारा गठित निर्णायक मंडल के सदस्य आयोजित होने वाले वेबीनार से जुड़कर उसका मूल्यांकन कर अंक प्रदान करेंगे। 1 जून 2020 से 30 जून 2020 के मध्य आयोजित वेबीनार में से निर्णायकों द्वारा चयनित श्रेष्ठ 3 वेबीनार को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून 2020) के संदर्भ में प्राध्यापकों/सहायक प्राध्यापकों/परिनियम 28 के अंतर्गत सहा. प्राध्यापकों/दुर्ग विश्वविद्यालय में पंजीकृत अथवा महाविद्यालय क्त्ब् में अनुमोदित शोध छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर 4 मिनट की अवधि का मौखिक/पावरपाइंट प्रस्तुतिकरण रिकार्ड कर दुर्ग विश्वविद्यालय के ईमेल dsw@durguniversity.ac.in पर दिनांक 5 जून 2020 तक पे्रषित करें। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त प्रविष्टियों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। प्रस्तुतिकरण हिन्दी एवं अंग्रेजी किसी भी भाषा में किया जा सकता है। समय सीमा 04 मिनट कर कड़ाई से पालन करें। प्राप्त प्रविष्टियों में निर्णायकों द्वारा चयनित श्रेष्ठ 05 प्रविष्टियों को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *