कोरोना लॉकडाउन में देवसंस्कृति महाविद्यालय ने उठाया वेबीनार का लाभ

DSCET participates in COVID Webinarsखपरी/दुर्ग। देव संस्कृति कालेज के विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने कोरोना लॉकडाउन के बीच विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित वेबीनार में सक्रिय भागीदारी दी। विभिन्न ऑनलाइन स्पर्धाओं में भागीदारी देने के साथ ही प्रमाण पत्र भी हासिल किए। प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच ने बताया कि इनमें से कई वेबीनार विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों के लिए भी बेहद उपयोगी रहे। महाविद्यालय ने इस अवसर पर भारतीय शिक्षा एवं अर्थव्यवस्था पर कोरोना का प्रभाव विषय पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया।महाविद्यालय की डायरेक्टर ज्योति शर्मा ने लॉकडाउन पीरियड का सदुपयोग करने पर महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना का खौफ लंबे समय तक बना रहेगा। इसलिए इसके साथ जीना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि सेनेटाइजर, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ हमें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के भी उपाय करने होंगे। धूप स्नान, आयुर्वेद, योगा एवं स्वस्थ दिनचर्या के नियमों का पालन करना होगा।
महाविद्यालय परिवार ने शासकीय श्यामाप्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय भोपाल, शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्र नगर रायपुर, महिला महाविद्यालय भिलाई, सेन्ट थॉमस कालेज भिलाई, मेरठ, रीवा आदि कालेजों द्वारा आयोजित वेबीनार में सक्रिय भागीदारी दी। संजय रूंगटा ग्रुप द्वारा आयोजित इंडिया एंड कोविड-19 पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया। इसमें प्रमुख रूप से प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, ममता दुबे, शाहिना बेगम, ज्योति पुरोहित, वर्षा शर्मा, प्रीति पांडे, कीर्तिलता सोनी, आदि शामिल थे।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_linkhttps://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *