15 जून से खुलेंगी सरकारी इंगलिश मीडियम स्कूल, पहली से कक्षा 12वीं तक

Govt English Medium from 15th Juneबेमेतरा। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक जिले में 15 जून 2020 से इंगलिश मीडियम स्कूल प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है। बेमेतरा जिले में अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट स्कूल हेतु शासकीय शिवलाल राठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वार्ड नम्बर 21 सिरवाबांधा रोड बेमेतरा का चयन किया गया है। यह विद्यालय कक्षा पहली से कक्षा 12वीं तक एक साथ प्रारम्भ होगा, प्रत्येक कक्षा की दर्ज संख्या अधिकतम 30 होगी। विद्यालय कक्षा पहली से कक्षा 8वीं तक प्रथम पाली एवं कक्षा 9वीं से 12वीं तक द्वितीय पाली में संचालित होगी। छ.ग. पाठ्यक्रम से संचालित इस विद्यालय के लिए अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य सुदेशा चटर्जी, मोबाइल नम्बर 9893112245 का चयन राज्य शासन द्वारा किया गया है जो कि दिनांक 28 मई 2020 से संस्था में कार्यभार ग्रहण कर चुकी हैं। अंग्रेजी माध्यम के सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता आदि के चयन की प्रक्रिया जारी है।
विद्यालय में कक्षा पहली से कक्षा 8वीं तक नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जावेगी तथा कक्षा 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा के लिये शासकीय स्कूलों हेतु निर्धारित शूल्क देय होगा। विद्यालय का संचालन फर्म एवं सोसायटी में पंजीकृत समिति के द्वारा किया जावेगा, शाला संचालन प्रबंधन समिति के पदेन अध्यक्ष जिले के कलेक्टर, पदेन सदस्य सचिव जिला शिक्षा अधिकारी तथा मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, संस्था के प्राचार्य एवं जिला मिशन समन्वयक, रा.गा.शि.मिशन बेमेतरा समिति के पदेन सदस्य होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस.ध्रुव ने पालकों से अपील की है कि अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में उत्तम गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने, प्रवेश हेतु पंजीयन दिनांक 15 जून 2020 से विद्यालय में प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक सम्पर्क कर की जा सकती है।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_link
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *