श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में ई-पोस्टर एवं ई-विडियो प्रतियोगिता का आयोजन

Environment Day Poster Competitionnभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी के इको क्लब (पल्लवन) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ई-पोस्टर एवं ई-वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक बायोडायवसिर्टी लॉस एंड कोविड-19 रखा गया। प्रतियोगिता में 115 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस शीर्षक के जरिए यह संदेश दिया जा रहा है कि कोविड-19 महामारी मानव समाज के सभी क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है। अत: हमारा यह कर्तव्य है कि हम दुनिया की जैव विविधता और इसकी रक्षा करने की हमारी क्षमता को कैसे बढ़ाएं। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के विद्याथिर्यों ने अपनी भागीदारी दर्ज की। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों का अपने पर्यावरण के प्रति जागरूकता की भावना को बनाए रखना है, उन्होंने बताया कि विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्याथिर्यों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया तथा वतर्मान में इस ज्वलंत समस्या कोरोना वायरस महामारी से जैव विविधता को बचाने के विभिन्न सुझाव दिए।
महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि हमें इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए स्वयं को सुरक्षित करना आवश्यक है, इसके लिए हमें जागरूक रहना चाहिए साथ ही उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता की आॅर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. सोनिया बजाज एवं कन्वीनर डॉ. सुषमा दुबे थे।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_link
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *