फिटनेस में Cybernetics पर शंकराचार्य कालेज में अंतरराष्ट्रीय वेबीनार

Cybernetics in Fitness webinar at SSMVभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के कम्प्यूटर एवं खेल विभाग ने संयुक्त तत्वावधानन एवं इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन फिटनेस एवं स्पोर्ट्स साइंस एसोसिएशन तथा इंडियन फेडरेशन ऑफ़ कम्प्यूटर साइंस इन स्पोर्ट्स के सहयोग से ‘कोविड-19 के संदर्भ में फिटनेस में सायबरनेटिक्स’ पर एक अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। 9 जून को होने वाला यह वेबीनार दोपहर 1:30 बजे से प्रारंभ होगा।वेबीनार के मुख्य वक्ता डॉ लीम बून हुई (यूनिवर्सिटी आफ मलाया, मलेशिया), डॉ. कॉउबॉब अजीम (युनिकिग फाहद यूनिवर्सिटी, साउदी अरेबिया), डॉ. सीडी अगाशे (पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छ.ग. भारत), प्रो. राजेश कुमार (अध्यक्ष, आईएफपीईएफएसएसए), डॉ सी वीरेन्दर (निदेशक यू एण्ड मी., हैदराबाद भारत), प्रो. एल. बी. लक्ष्मीकांत राठोड (सेकेट्ररी जनरल, आई एफ पी ई एफ एस एस ए) है।
वेबीनार के मुख्य संरक्षक आईपी मिश्रा (चेयरमेन, श्री गंगाजली शिक्षण समिति, भिलाई), श्रीमती जया मिश्रा (अध्यक्ष, श्री गंगाजली शिक्षण समिति, भिलाई), संरक्षक डॉ रक्षा सिंह (प्राचार्य, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई), है।
वेबीनार के आयोजन सचिव डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव (अति. निदेशक, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई) एवं डॉ. वीरेन्द्र कुमार सिंह (क्रीडाधिकारी, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई) है।
अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का पंजीयन प्रारंभ है. https://forms.gle/iPUQ8CQopcMK1oWJ8 इच्छुक प्रतिभागी दिये दिये गये लिंक से पंजीयन करें। कार्यक्रम के प्रारंभ होने के पूर्व आई. डी एवं पासवर्ड पंजीकृत मेल में भेजा जायेगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_link
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *