कोरोना का तनाव मिटाने संजय रूंगटा ग्रुप का ऑनलाइन काराओके कन्सर्ट

Karaoke concert in Sanjay Rungta Groupभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स कोरोना संकट से उभरी परिस्थितियों से निपटने की अपने स्तर पर कोशिशें कर रहा है। पहले चरण में कोरोना से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों पर एक ऑनलाइन क्विज कम्पिटीशन का आयोजन किया गया। इसमें देश भर के लगभग 2000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कोरोना लाकडाउन से उपजे तनाव को मात देने के लिए एक ऑनलाइन काराओके कन्सर्ट का आयोजन किया जा रहा है।Online singing competition at SRGIमूह के चेयरमैन संजय रूंगटा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते बनी लॉकडाउन की स्थिति ने लोगों को एकाकी कर दिया है। घरों में बैठे बैठे, भविष्य की अनिश्चितताओं में घिरे लोगों में कुछ हद तक नकारात्मकता का आ जाना स्वाभाविक है। हमें इस नकारात्मकता को मात देनी ही पड़ेगी। इसलिए इस कठिन समय में अपनी हॉबीज पर काम किया जा सकता है। इसी को बढ़ावा देने के लिए संस्था द्वारा ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। काराओके कम्पिटीशन का प्रथम चरण 6 जून को प्रारंभ हो गया है। प्रतिभागी अपनी काराओके वीडियोज़ http://www.rungtacolleges.com/liveconcert पर अपलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *