शासकीय अंग्रेजी माध्यम शाला मे प्रवेश हेतु 25 जून तक जमा होंगे फार्म, वितरण प्रारंभ

Governement English Medium School admissionsबेमेतरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य के अन्तर्गत बेमेतरा जिले में अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट स्कूल हेतु शासकीय शिवलाल राठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वार्ड नम्बर 21 सिरवाबांधा रोड बेमेतरा का चयन किया गया है, इस विद्यालय में कक्षा पहली से 11वीं तक प्रवेश हेतु विद्यालय में 15 जून 2020 से फार्म का वितरण प्रारम्भ हो गया है, फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून 2020 है।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की 30 जून 2020 को प्रत्येक कक्षा के लिए 40 की दर्ज संख्या के मान से विद्यार्थियों की चयन सूची विद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया जायेगा। चयनित विद्यार्थियों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर 1 जुलाई 2020 से प्रवेश प्रारम्भ की जावेगी, प्रवेश का कार्य 15 जुलाई 2020 तक पूर्ण कर लिया जावेगा। प्रवेश में प्राथमिकता का क्रम निर्धारित करने के लिये कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 1 किलोमीटर, कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिये 3 किलोमीटर, कक्षा 9 से 10 के विद्यार्थियों के लिये 5 किलोमीटर एवं 11वी, 12वी के लिये 7 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि विद्यालयों में उपलब्ध स्थान से अधिक विद्यार्थी आवेदन करते है तो कक्षा 1 से 5 के लिये लाटरी निकालकर प्रवेश की प्रक्रिया की जाएगी तथा इसके उपर की कक्षाओं के लिये पूर्व की कक्षाओं के परीक्षा परिणाम के आधार पर मेरिट सूची बनाकर प्रवेश दिया जाएगा। यदि मेरिट सूची में एक से अधिक विद्यार्थी का नाम एक ही स्थान पर हो तो उनका भी लाटरी निकालकर निर्णय लिया जाएगा। शासकीय शिवलाल राठी इंग्लिश मिडियम स्कूल बेमेतरा में प्राचार्य की नियुक्ति हो चुकी है, शिक्षकों की नियुक्ति 30 जून 2020 तक पूर्ण कर लिया जावेगा एवं विद्यालय में 15 जुलाई 2020 से वर्चुअल क्लास प्रारम्भ होगी। विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु दो दिवसों में 133 प्रवेश फार्म पालकों द्वारा लिया जा चुका है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एस.ध्रुव ने पालकों से अपील की है कि अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में उत्तम गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने, प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 25 जून 2020 तक विद्यालय में प्रातः 11.00 बजे से 1.00 बजे तक प्राप्त कर सम्पूर्ण जानकारी के साथ फार्म को जमा कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *