साइंस कालेज के रिकार्ड 22 विद्यार्थियों ने क्लीयर की सेट की प्रतिष्ठित परीक्षा

22 candidates from science college clear SATदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग हमेशा अपनी विशिष्ट उपलब्धियों के लिये जाना जाता है। महाविद्यालय की उपलब्धियों में एक कड़ी और जुड़ गई जब छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कल घोषित सेट 2019 परीक्षा के परिणामों में साइंस कालेज, दुर्ग के 22 विद्यार्थी चयनित हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर.एन. सिंह ने प्रसन्नता पूर्वक सभी विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों तथा चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर की यह परीक्षा कठिन मानी जाती है। इसमें चयनित होन के बाद विद्यार्थी महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पद हेतु पात्र माना जाता है। छत्तीसगढ़ के किसी भी शासकीय अथवा निजी महाविद्यालय से इतनी बड़ी संख्या में सेट परीक्षा में विद्यार्थी चयनित नहीं हुए हैं।
डॉ सिंह के अनुसार कल घोषित परिणामों में महाविद्यालय के रसायनशास्त्र, भौतिकशास्त्र, प्राणीशास्त्र, बायोटेक्नोलॉजी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी, वाणिज्य आदि विषयों के 22 चयनित विद्यार्थियों में रसायन की योगिता साहू, आशीष देवांगन, भौतिक के धनेश कुमार बंजारे अंग्रेजी की तबासुम खान, वाणिज्य के विवेक कुमार, प्राणीशास्त्र की ज्योति देवांगन, रेणुका यादव, बायोटेक्नॉलाजी से जितेन्द्र कुमार झरिया, समाजशास्त्र से देवेश कुमार मेश्राम, अर्थशास्त्र से हितेश कुमार, इतिहास से प्रिया वैष्णव सहित अन्य 11 विद्यार्थी शामिल है। कोरोना संक्रमण काल की वजह से छात्र-छात्राओं के महाविद्यालय नहीं आने के कारण अन्य चयनित विद्यार्थियों का पूर्ण विवरण नहीं मिल पाया है, परन्तु सभी 22 विद्यार्थियों ने अपने चयन की सूचना दे दी है। गत वर्ष साइंस कालेज, दुर्ग से 18 विद्यार्थी चयनित हुए थे। महाविद्यालय की इस सफलता का श्रेय समूचे महाविद्यालय परिवार को देते हुए प्राचार्य डॉ आर.एन. सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में भौतिक शास्त्र विभाग के 6 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों का चयन सीएसआईआर समर रिसर्च ट्रेनिंग प्रोग्राम 2020 हेतु हुआ है। इसके अंतर्गत विद्यार्थी सीएसआईआर की नई दिल्ली तथा आसाम के जोरहट स्थित उन्नत प्रयोगशालाओं में शोध कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *